Complaint against bank staff कभी किसी काम के सिलसिले में बैंक (Bank) जाएं और वहां पर मौजूद कर्मचारी आपका काम करने से इनकार कर दे या फिर आपको बैठ कर लंच के लिए निकल जाए. अगर ऐसा होता है तो जाहिर सी बात है कोई भी हो उसे परेशानी का सामना करना पड़ता है.
आपको जानकारी नहीं होती है कि इस मामले को ऊपर तक भी पहुंचा जा सकता है. अगर आपके काम को बैंक कर्मचारी नहीं कर रहा है आपसे दुर्व्यवहार कर रहा है तो सबसे पहले आप उसे बैंक मैनेजर या फिर नोडल ऑफिसर के पास जाकर इसकी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.
यहां से करें शिकायत
अगर आप की शिकायत कोई पुलिस या फिर बैंक के मैनेजर द्वारा नहीं लिया जा रहा है तो आप किस मामले से निपटने के लिए बैंकिंग लोकपाल को अपनी समस्या बता सकते हैं. इसके लिए आपको ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाना होता है.
शिकायत दर्ज करने के लिए आपको अधिकारी वेबसाइट https://cms.rbi.org.in पर जाकर लोगों करना होगा. जहां होम पेज पर आपको फाइल है कंप्लेंट का ऑप्शन दिखेगा, इसे क्लिक करने के बाद आप इस ईमेल CRPC@rbi.org.in पर अपनी शिकायत भेज सकते हैं या फिर इसके अलावा आरबीआई के टोल फ्री नंबर 14448 पर अपनी समस्या को बता सकते हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें